Nojoto: Largest Storytelling Platform

रगों में धड़कनों में तुम साथ-साथ मेरे हो , रग-रग

रगों में धड़कनों में


तुम साथ-साथ मेरे हो ,
रग-रग में रक्त सी बहती हो ,
तुम्हारी आवाजें सुनता हूं ,
तुम चाहे कुछ भी बोल दो ,
या मुझे आवाज दो ना दो ।
                     मैं तुम्हारी धड़कने सुनता हूं ,
                     जब तक धड़केगा मेरा दिल ,
                     मैं तुम्हें सुनता रहूंगा ,
                     कल क्या पता क्या ख़बर ,
                     कल कोई कुछ सुना दे बेख़बर ।
कल कोई कुछ सुन ले ,
जाने कुछ और सुना दे बेकदर ,
तो मैं ऐसों की फ़िक्र क्यों करूंगा ?
कुछ लोग कहते है कहने दे ,
मैं फ़िक्र नही करता हूं ।
                        मैं तुम्हें सुनता हूं ,
                        मैं तुम्हारी सुनूंगा ,
                        मैं तुम्हें ही सुनूंगा ,
                        ज़माने मैं अदब से पूछता हूं ,
                        बोलो क्या कहना सुनाना है ।

©अदनासा- #हिंदी #तुम #मै #ज़माना #बेफिक्र #रग #धड़कन #Instagram #Facebook #अदनासा