Find the Best बेफिक्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबेफिक्र का अर्थ, बेफिक्र का पर्यायवाची, बेफिक्र in english, बेफिक्र शायरी, बेफिक्र बादशाह,
shraddha.meera
जितना बेफिक्र हूं मैं, उतना बेसब्र हूं मैं।। ये दुनिया क्या जाने? क्या क्या गवाया है मैने ? सब गवाकर ही तो, ये अंदाज़ कमाया है मैंने।। हां ये सच कि, जितना बेफिक्र हूं मैं ,, उतना बेसब्र हूं मैं।। ©shraddha.meera #बेफिक्र
अदनासा-
रगों में धड़कनों में तुम साथ-साथ मेरे हो , रग-रग में रक्त सी बहती हो , तुम्हारी आवाजें सुनता हूं , तुम चाहे कुछ भी बोल दो , या मुझे आवाज दो ना दो । मैं तुम्हारी धड़कने सुनता हूं , जब तक धड़केगा मेरा दिल , मैं तुम्हें सुनता रहूंगा , कल क्या पता क्या ख़बर , कल कोई कुछ सुना दे बेख़बर । कल कोई कुछ सुन ले , जाने कुछ और सुना दे बेकदर , तो मैं ऐसों की फ़िक्र क्यों करूंगा ? कुछ लोग कहते है कहने दे , मैं फ़िक्र नही करता हूं । मैं तुम्हें सुनता हूं , मैं तुम्हारी सुनूंगा , मैं तुम्हें ही सुनूंगा , ज़माने मैं अदब से पूछता हूं , बोलो क्या कहना सुनाना है । ©अदनासा- #हिंदी #तुम #मै #ज़माना #बेफिक्र #रग #धड़कन #Instagram #Facebook #अदनासा
गणेश चौधरी "बेफिक्र"
तपते सवाल... #nojotohindi nojoto #Question life #Real #Stories #poem #Choudhary #Befikar #बेफिक्र
read moreगणेश चौधरी "बेफिक्र"
बेजान पड़ी यादें.... #nojotohindi #poem #SAD #suspense #Choudhary #Befikar #बेफिक्र #Reality #of Life
read moreगणेश चौधरी "बेफिक्र"
इन दीवारों पे "बेफिक्र" उसका नाम लिखा करता मोहब्बत के आईने में, उसकी तस्वीर देखा करता पता नही था, चढ़े दूजा रंग दीवारों पे टूटे आईने से यादों को जोड़ा करता इन दीवारों पे "बेफिक्र" उसका नाम लिखा करता... रह गया बेदर्द दिल का सवाल, जवाब ना मिला वो अमीरों का वासिंदा था, कही दूर चला गया समझ मिली कुछ वक्त लगा मैं चल पड़ा हूं अपनी राह, उस बेपरवाह को भूल गया फिर क्या हुआ... मोहब्बत के ठिकानों में, अब कोई नहीं रहता बिछड़न में रोया था दिल, अब नहीं रोता उनके बिना भी जिंदा है दिल मोहब्बत के मल्हार, अब कोई नहीं गाता मोहब्बत के ठिकानों में अब कोई नहीं रहता ... यह इश्क बाजी एक जालसाजी है झूठे चेहरे और शब्दों को गुलामी है पता लगता नहीं जब तक दिल नहीं टूटे बिना स्याही कोरे पन्ने पे लिखी, बस कहानी है ये इश्क बाजी नही एक जालसाजी है.. ©गणेश चौधरी "बेफिक्र" नाम लिखा करता.... #delusion #nojoto #nojotohindi #poem #dilkadard #Shayar #Poetry #choudhary #befikar #बेफिक्र
नाम लिखा करता.... #delusion nojoto #nojotohindi #poem #dilkadard #Shayar Poetry #Choudhary #Befikar #बेफिक्र
read moreगणेश चौधरी "बेफिक्र"
गुस्ताखी ऐसे करने लगी... Love #nojotohindi #Romantic #ankhe #Choudhary #poem #Befikar #बेफिक्र #तेरी #बातें
read moreAshish Mishra
उन्हें कद्र नहीं मेरी, और कहते हैं हम बेकद्रा हैं। उन्हें फ़िक्र नहीं मेरी, और कहते हैं हम बेफिक्र हैं। उन्हें पसंद नहीं मेरा बोलना, और कहते हैं हम बोलते बहुत हैं। #बेफिक्र
Ashish Mishra
मैं हूँ बेमतलब सा मुझे, फर्क नहीं लोग क्या कहेंगे। मुझे नहीं फिक्र कि तेरा दर, न मिला तो लोग क्या कहेंगे। मुझे नहीं फिक्र गर तुमने, मुझसे कुछ कहा तो लोग क्या कहेंगे। मैं नहीं रखता हिसाब रिश्तों का क्योंकि, मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग क्या कहेंगे। मैं अपनों के दिलों में जिन्दा हूँ बस काफी है, मुझे नहीं फिक्र की कल को न रहा तो लोग क्या कहेंगे। #बेमतलब #बेफिक्र