Nojoto: Largest Storytelling Platform

White लिखना तो बहुत कुछ था पर लिख न सके हम कुछ शब्

White लिखना तो बहुत कुछ था
पर लिख न सके हम
कुछ शब्द आंसुओं में बह गए
कुछ पन्नो में रह गए धुंधले से
जुबां खामोश हो गयी
दिल का दर्द आँखों में उतर आया

ना जानें कितनी #ख़्वाबों की
#कश्तीयां बह गयी...
बस बचे हैं कुछ अवशेष
टूटे फूटे #स्वप्नों की
जिनको पुरा करने को पुरी तैयारी  है ....
हार और हौंसला के बिच जंग जारी है !!

©Manvi Singh Manu
  #Moon