Nojoto: Largest Storytelling Platform

"तुम और मै" आओ बसाये घर जो मुझसे मोहब्बत करो अगर।

"तुम और मै" आओ बसाये घर
जो मुझसे मोहब्बत करो अगर।

शिकवा न करुं जहाँ,मै वादा रहा
खुशियों से भरी होगी जहाँ डगर।

हरियाली हर तरफ ,फूलों की क्यारी
कुदरत का करिश्मा जहाँ आये नजर।

भीड़ न हों, परिंदो का बसेरा हो जहाँ 
ना दूर गाँव हो, ना निकट हो शहर।

©Kamlesh Kandpal
  #uandme