Nojoto: Largest Storytelling Platform

Village Life श्रीमद रामायण में अभी सीता-हरण प्रसंग

Village Life श्रीमद रामायण में अभी सीता-हरण प्रसंग चल रहा है स्वर्ण मृग को पाने व लाने के लिए राम व सीता का वार्तालाप, तर्क -वितर्क इस तरह गूंथा गया है कि किसी का भी विचार या तर्क अनुचित या अनावश्यक नहीं लगा।
अंततः राम का मृग के पीछे चले जाना, मारीच का बीच -बीच में "लक्ष्मण, सहायता  करो" की पुकार के बाद,सीता का  राम की चिंता में लक्ष्मण से संवाद, वाद विवाद,इसमें भी कोई असंगत बात नहीं।
सीता पहले भी राम को भेजने के लिए आतुर, अब लक्ष्मण को भेजने के लिए व्याकुल व आतुर!
हम दर्शकों के मन में भी तरह तरह-तरह के विचार व विकल्प उठते रहते हैं।
राम को जब मृग की माया का पता चला तो वो उसे छोड़कर लौट क्यों न पड़े?

©Anjali Jain
  #villagelife 24.03.24
भाग 01
anjupokharana7639

Anjali Jain

New Creator
streak icon1

#villagelife 24.03.24 भाग 01 #विचार

180 Views