Nojoto: Largest Storytelling Platform

White रिमझिम फुहारो के संग बागो मे झुलों का, हरि

White  रिमझिम फुहारो के संग बागो मे झुलों का,
 हरियाली का दामन ओढ़े, महकते से फूलों का,
 झूमने,नाचने, गाने का मौसम आया,
 रंग बिरंगा सावन आया....
 कोयल,  मोर, पपीहे  का शोर चारो ओर है,
हरी भरी सी वसुंधरा खिल खिलाती भोर है,
 दुख के द्वारे मानो जैसे,खुशियाँ लेके जीवन आया,
 रंग बिरंगा सावन आया....
 भोले बाबा शिव शंकर का नाम गूंजता हवाओं में,
 डमरू की धुन, भांग की मस्ती, घुली हुई है फिजाओं में
 शिव भक्ति में शिव को पाने,शिव का है ये दर्शन आया
 रंग बिरंगा सावन आया....
 पीहर आई नववधुए सब व्रत त्यौहार निभाने को
 मेले,उत्सव,राखी का पर्व मनाने को,
 भाई बहन के रिश्ते का जश्न का दिन ये पावन लाया
 रंग बिरंगा सावन आया....


सृष्टि सिंह

©Bindass writer
  # रंग बिरंगा सावन आया..

# रंग बिरंगा सावन आया.. #कविता

90 Views