एहसान तुम्हारा मानते है कुछ पल जो हमने साथ बिताये.. ना कोई झुठा वादा किया ना कोई झुठी कसमे खाई.. ना तूने मुझे रोका ना समझने की कोशीश की कोई.. जो भी दिल में था तेरे वही कहा,, वही किया.. दुनियादारी की तूने कोई रस्मे भी नही निभाई.. शुक्रिया अदा करते है तेरा,, इश्क मोहब्बत के नाम पे तूने की नही मेरी रुसवाई #Shilpa #Ehsaan #RjSpecial #NightThouhts #ShilpaSalve358 #26_07_19_12pm