Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे पता है तुम्हारा हाल भी मेरे जैसा है तुम्हें द

मुझे पता है तुम्हारा हाल भी मेरे जैसा है
तुम्हें देखने के लिए जैसा मैं तड़पता हूँ
वैसे ही तुम भी तड़पती हो
तुमसे मिलने के लिए जो मेरा हाल रहता है
तुम्हारा भी हाल वैसा ही है
लेकिन तुम्हारे और मेरे प्यार में एक ही अंतर है
तुम किसी और के लिए तड़पती हो
और मैं ये जानते हुए भी तुम ही मरता हूँ
इस उम्मीद पर कि काश तुम्हें भी 
एक दिन मेरा प्यार समझ में आए...

©Hrishi Vishal 007
  #मेरा_एकतरफ़ा_प्यार