Nojoto: Largest Storytelling Platform

राम इस जग में है धीर कहाँ, प्यासे पर है नीर कहाँ भ

राम इस जग में है धीर कहाँ, प्यासे पर है नीर कहाँ
भवसागर में है तीर कहाँ, माया का है वीर कहाँ
जो जलमरे इस अग्नि(यथार्थ) में, अब ऐसी है पीर कहाँ
 
राम इस जग में है धीर कहाँ, प्यासे पर है नीर कहाँ...
◆मेरे_राम◆

©Death_Lover
  #fisherman #मेरे_राम #प्रेम #जीवन #मृत्यु #यथार्थ #माया #आध्यात्मिक #जागृति #Awareness