Nojoto: Largest Storytelling Platform

ईश्वर से बस यही दुआ करते हैं कि मानव का मानव से भा

ईश्वर से बस यही दुआ करते हैं कि
मानव का मानव से भाईचारा बना रहे,

ऊपर वाले से हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि
प्रकृति हम पर सदा मेहबान बनी रहे।

उस सर्वशक्तिमान परमेश्वर से अरदास करते हैं कि
हमें सहन करने की शक्ति प्रदान करें,

उस अदृश्य शक्ति से कामना करते हैं कि
सभी लोगों का सम्मान करें।

भगवान से प्रार्थना करते हैं कि
बुराइयों से बचाएं,

उस जन्मदाता से गुजारिश करते हैं कि
वे हमें सही रास्ता दिखाएं।

उस परमपिता परमात्मा से निवेदन करते हैं कि
हम आपके सिवा किसी के सामने हाथ न फैलाएं,

उस करतार से आशा करते हैं कि
हम अपना नाम दुनियां में कमाएं।

उस दीनबंदु से यह इच्छा करते हैं कि
गरीबों के सदा काम आएं,

उस मालिक से मदद की गुहार करते हैं कि
हमें मुक्ति का द्वार दिखाएं।

आपका दिया आपको ही समर्पित
बस भव सागर से पार हो जाएं,

बस छोटी सी आशा है कि
हम आपको  अपनी आंखों में बसाएं।

©Shishpal Chauhan
  #भगवान से अरदास

#भगवान से अरदास #कविता

108 Views