Nojoto: Largest Storytelling Platform

White लोग कहते हैं कि कोई आपको प्यार करे तो वो बह

White लोग कहते हैं कि कोई आपको प्यार करे 
तो वो बहुत बड़ी खुशनसीबी हैं 
लेकिन मुझे लगता है कि 
किसी को प्यार कर पाना 
किसी को कीमती नजरो से देख पाना 
ये सोच पाना कि यार ये हैं तो सब कुछ हैं 
यही सबकुछ हैं ये महसूस कर पाना
किसी के लिए दिल में ये भाव पैदा होना 
तो मुझे लगता हैं कि उपर वाला आपसे खुश हैं 
क्युकी ये हर कोई महसूस नहीं कर सकता 
अपने आप से परे इंसान किसी के बारे में
  सोच ही नहीं सकता और वो लोग जो
 आपने आप को पीछे रख के किसी और
 को पहले रखते हैं ये बहुत खास होते हैं

©जीवननामा
  #Love #saath #status #Life  Dr.Majid Ali Majid Official  Lalit Saxena  Anudeep  Rakesh Kumar Das  Vicky Kumar ✍️  लव स्टेटस