Nojoto: Largest Storytelling Platform

फ़र्क मत पड़ने दो कौन क्या बोलता है ये समाज, बड़ा जहर

फ़र्क मत पड़ने दो
कौन क्या बोलता है
ये समाज, बड़ा जहरीला है
जो अपनी खोटी नजरों से
तुम्हारे कर्म तौलता है 

ये नियम कुरीति का पेंच
सब दिखावा, बकवास सा है
कहने को ज़िंदगी तुम्हारी है
पर हक़ इस बेढंग समाज का है
  🍁विकास कुमार🍁 #समाज_की_कुरीति
#ख़ामोशी
फ़र्क मत पड़ने दो
कौन क्या बोलता है
ये समाज, बड़ा जहरीला है
जो अपनी खोटी नजरों से
तुम्हारे कर्म तौलता है 

ये नियम कुरीति का पेंच
सब दिखावा, बकवास सा है
कहने को ज़िंदगी तुम्हारी है
पर हक़ इस बेढंग समाज का है
  🍁विकास कुमार🍁 #समाज_की_कुरीति
#ख़ामोशी