गुलशन मे फूलों का उदास हो जाना नतीजा है शाखा पर धूल की परत का जम जाना गुलशन का यूं अचानक उदास हो जाना कदाचित नतीजा है. पतझड़ का दबे पाँव आकर फूलों को उजाड़ कर बिखेर देना गुलशन मे काँटों का . ख़ुशी से झूम जाना नतीजा है पतझड़ की वजह से फूलों क़े वज़ूद का समाप्त हो जाना जो आये दिन उन्हें उपेक्षित नज़रो से देखा करते थे #नतीजा.......