Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसे तेरी याद दिल से मिटा दूँ वो हसी खाब वो हसी लम

कैसे तेरी याद दिल से मिटा दूँ
वो हसी खाब वो हसी लम्हे कैसे  भुला दूँ

 ओर पूजा की है तेरी तस्वीर की हमेशा
अब तु हि बता तेरी तस्वीर मै कैसे जला दूँ

अश्क़ आँखों से बहते हुए बाहर आते है
ओर इन आँखों को अब कितनी सजा दूँ

क्या तेरे दीदार के लिए तड़पना होगा मुझे
बता दे मुझे न हो तड़पना ऐसा मै क्या करूँ 

गमे-ए हिज्र के बाद तो टूट जाते है सब आखिर
मेरा फैसला है के मै कुछ नया करूँ

और जो तेरी यादौ के पंछी कैद है दिल मै
जी कर रहा है के अब इनको रिहा करूँ 
                        🌹SHAYAR🌹
            🌹MOHAMMAD UVESH

©Mohammad Uvesh
  #mduveshshayar 
#sedpoetry 
#hartbrokenshayari 
#harttuching 
#dilsediltak