तेरे दिए गमों को शराब समझकर पी लेंगे चन्द घड़ियां

तेरे दिए गमों को शराब समझकर पी लेंगे
चन्द घड़ियां बची है जिंदगी की इन्हे भी हंसते हंसते जी लेंगे
जो जख्म दिए है तूने  बेबफा
हम इन्हें भी एक एक करके सीं (सिलना)लेंगे

©Sanjeev Koli
  #sadshyeris#loveshayeri#viralindiashayeri
play