Nojoto: Largest Storytelling Platform

पलभर मुझको ज़ीने दो तेरी यादो से मिलने दो तू न मिल

पलभर मुझको ज़ीने दो तेरी यादो से मिलने दो
तू न मिल पाई तो क्या ,अपनी यादो की महक बिखरने दो
कैसा रंग रूप था तेरा कैसे नयन थे तेरे ,
खवाबों मे बस खोने दो हकीकत मे न मिल सकी तुम
आज की रात अपने आगोश में बिखरने दो
बस पल भर आंसू बहने दो मेरी ये बहकी बहकी बातें
अपने दिल के पन्नो पे लिखने दो
इस मय की मदहोशी के आलम 
बोतल से गिरने दो 
जी भरकर आज यादों में अपनी सोने दो।
बहकी बहकी बाते ही सही........
दफन हर लफ्ज़ को आज जीने दो
बहकी बहकी बातें करने दो।।।।।।

©Lalit Saxena
  #बहकी बहकी बाते
lalitsaxena2928

Lalit Saxena

Silver Star
Growing Creator

#बहकी बहकी बाते #कविता

3,086 Views