Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुबारा कभी हम मिलेंगे बाकी बात कर लेंगे भले तुम कि

दुबारा कभी हम मिलेंगे
बाकी बात कर लेंगे
भले तुम किसी और की
तुम्हे अपना कर लेंगे
मन भरा नहीं इसबार
फिर कभी अपना कर लेंगे
आशिक हु सच्चा तेरा
अब हर जनम तेरा हो लेंगे
प्यार मरता नहीं अमर है
ये सबको दिखा देंगे
आखरी वक्तमें तेरा नही
अब तेरा नाम उम्रभर ले लेंगे
अब आखरी ख्वाइश हर्ष की
तेरे बगलमें मेरी कब्र खुदवा लेंगे
अल्फाज आखरी 'हर्ष' के ये
हर शेर में तेरा नाम लिख लेंगे

©Harsh Patel
  #love
#lastwords
#alone