।। माँ के लिये भक्तिमय गीत।। चरणों से लगालो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई अपने द्वारे बुलालो माँ, संसार मेरा लगे ना मोई आई हूँ में तेरा नाम लेके लाई हूँ ठोड़े से बोल भक्ति के अपना भक्त बनालो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई चरणों में मैं लगी रहूंगी यूँ ही कब माँ तू प्रसन्न होगी अपने चरणों की रज बनालो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई आरती गाऊँ,भजन मैं गाऊँ,। कीर्तन करूँ भंडारा उठाऊँ मेरा गीत गवालाे माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई। तू मेरी मईया मैं तेरी बेटी मईया बेटी के बीच ये दूरी कैसी अपनी गोद में सुलालो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई। मंदिर भटकूँ पहाड़ों डोलूँ जहाँ तुझे देखू वहाँ मैं दौड़ू अपनी राह दिखादो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई चरणों से लगालो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई अपने द्वारे बुलालो माँ, संसार मेरा लगे ना मोय पारुल शर्मा #gif ।। माँ के लिये भक्तिमय गीत।। चरणों से लगालो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई अपने द्वारे बुलालो माँ, संसार मेरा लगे ना मोई आई हूँ में तेरा नाम लेके लाई हूँ ठोड़े से बोल भक्ति के अपना भक्त बनालो माँ, मेरा तेरे सिवा न कोई Quotes, Shayari, Story, Poem, Jokes, Memes On Nojoto