Nojoto: Largest Storytelling Platform

। करवा चौथ । विश्वास की आशा प्रेम मे डूबी हर एक र

। करवा चौथ ।

विश्वास की आशा प्रेम मे डूबी हर एक राधा
करे श्रृंगार रुप चमके चांद से ज्यादा
सजनी मांगे जन्मो जन्म तक सांसों का वादा
विश्वास की आशा प्रेम में डूबी हर एक राधा ,


हाथ सजे मेहंदी पैरों में महावर ज्यादा
झिलमिलाता लहंगा जैसे तारों ने धरती पर पहरा डाला
छनकती चूड़ियां मधुर संगीत बजने वाला
सज धज के बैठी सजनी चांद ना जल्दी आने वाला
विश्वास की आशा प्रेम में डूबी हर एक राधा ,

माथे सजे सिंदूर टीका उस पर शोभा बढ़ाता
सुन पायल की धुन सजना का दिल धड़क जाता
दुआ मन्नत से भरी पावन रात ये आती
पूर्ण दिन व्रत कर अमर सुहाग मेरा वरदान वो चाहती
अटूट बंधन से बधा ईश्वर रूपी प्रेम का धागा
विश्वास की आशा प्रेम में डूबी हर एक राधा !!

( सभी को करवा चौथ की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई )

©kanchan Yadav #karwa chauth
#Karwachauth
। करवा चौथ ।

विश्वास की आशा प्रेम मे डूबी हर एक राधा
करे श्रृंगार रुप चमके चांद से ज्यादा
सजनी मांगे जन्मो जन्म तक सांसों का वादा
विश्वास की आशा प्रेम में डूबी हर एक राधा ,


हाथ सजे मेहंदी पैरों में महावर ज्यादा
झिलमिलाता लहंगा जैसे तारों ने धरती पर पहरा डाला
छनकती चूड़ियां मधुर संगीत बजने वाला
सज धज के बैठी सजनी चांद ना जल्दी आने वाला
विश्वास की आशा प्रेम में डूबी हर एक राधा ,

माथे सजे सिंदूर टीका उस पर शोभा बढ़ाता
सुन पायल की धुन सजना का दिल धड़क जाता
दुआ मन्नत से भरी पावन रात ये आती
पूर्ण दिन व्रत कर अमर सुहाग मेरा वरदान वो चाहती
अटूट बंधन से बधा ईश्वर रूपी प्रेम का धागा
विश्वास की आशा प्रेम में डूबी हर एक राधा !!

( सभी को करवा चौथ की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई )

©kanchan Yadav #karwa chauth
#Karwachauth