Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ दुर्गा माँ तूने राह दिखाई है , तू ही मंज़िल त

माँ दुर्गा

माँ तूने राह दिखाई है ,
तू ही मंज़िल तक पहुँचाना ।

मेरा तुझ पर अटूट विश्वास है ,
तू मेरी नैया पार लगाना ।

हो भूल तो अपने हाथों से दंडित करना मुझे ,
न करना ख़ुद से दूर कभी, क़सम है मेरी तुझे ।

हर चीज़ सह सकता हूँ ,
पर तेरा रूठना नहीं ।

मेरे लिये तू कोई मूर्ति नहीं ,
मेरी जीती जागती माँ है ।

तू सुनती है मेरी हर बात ,
तू मेरा सारा ज़हान है ।

तेरे दरबार में बातें करते हुए तुझ से ,
जैसे मैं सुकून के समंदर में चला जाता हूँ ।

तू भी नहीं ऊबती मेरी बातों से ,
तो मैं भी घंटों तुझसे बातें बतलाता हूँ ।

तू बेशक मुख से नहीं देती उत्तर ,
हर प्रश्न का उत्तर तेरे अहसास से मैंने जाना ।

माँ तूने राह दिखाई है ,
तू ही मंज़िल तक पहुँचाना ।

मेरा तुझ पर अटूट विश्वास है ,
तू मेरी नैया पार लगाना ।

©Ravindra Singh #navratri माँ दुर्गा

माँ तूने राह दिखाई है ,
तू ही मंज़िल तक पहुँचाना ।

मेरा तुझ पर अटूट विश्वास है ,
तू मेरी नैया पार लगाना ।
माँ दुर्गा

माँ तूने राह दिखाई है ,
तू ही मंज़िल तक पहुँचाना ।

मेरा तुझ पर अटूट विश्वास है ,
तू मेरी नैया पार लगाना ।

हो भूल तो अपने हाथों से दंडित करना मुझे ,
न करना ख़ुद से दूर कभी, क़सम है मेरी तुझे ।

हर चीज़ सह सकता हूँ ,
पर तेरा रूठना नहीं ।

मेरे लिये तू कोई मूर्ति नहीं ,
मेरी जीती जागती माँ है ।

तू सुनती है मेरी हर बात ,
तू मेरा सारा ज़हान है ।

तेरे दरबार में बातें करते हुए तुझ से ,
जैसे मैं सुकून के समंदर में चला जाता हूँ ।

तू भी नहीं ऊबती मेरी बातों से ,
तो मैं भी घंटों तुझसे बातें बतलाता हूँ ।

तू बेशक मुख से नहीं देती उत्तर ,
हर प्रश्न का उत्तर तेरे अहसास से मैंने जाना ।

माँ तूने राह दिखाई है ,
तू ही मंज़िल तक पहुँचाना ।

मेरा तुझ पर अटूट विश्वास है ,
तू मेरी नैया पार लगाना ।

©Ravindra Singh #navratri माँ दुर्गा

माँ तूने राह दिखाई है ,
तू ही मंज़िल तक पहुँचाना ।

मेरा तुझ पर अटूट विश्वास है ,
तू मेरी नैया पार लगाना ।

#navratri माँ दुर्गा माँ तूने राह दिखाई है , तू ही मंज़िल तक पहुँचाना । मेरा तुझ पर अटूट विश्वास है , तू मेरी नैया पार लगाना । #Bhakti