"विपक्ष का एक मोमबती पर इल्ज़ाम है कि वो अन्धेरे में प्रकाश का प्रदूषण फैला रही है।" वक्तव्य तो तर्कसंगत है। अन्तत: किसी का होने से पहले खेमा तय किजीए। क्या अन्धेरे में पैदा हुए अन्धेरा चाहिए। फिर जानिये कि ये रौशनी फैल रही है या हस्तक्षेप कर रही है। पर हमें तुम्हारा दृष्टिकोण नहीं वोट चाहिए। #NojotoQuote