Scattered Hair खुली जुल्फों को यूं उलझाया ना कर मुस्कुरा के दिल तू जलाया ना कर तेरे होठों की सादगी ही अच्छी थी इनपे लाली लगाया ना कर इन काली आंखों में काजल का क्या काम पहरे में हम बैठे है तू पहरा हटाया ना कर अभी ठहरो की ये रुत सुहानी है यूं जाने की बात कर के रुलाया ना कर ©Error #ScatteredHair