Meri Mati Mera Desh #ढाई_अक्षर_प्रेम_का प्रेम जगत का सार है,रखे सभी को जोड़, दो अंतस के बीच की,द्वेष भीत का तोड़। पूजा धर्म अराधना,सब निहित है प्रेम- जीवन के संघर्ष में ,यही सुखद दे मोड़।। ढाई अक्षर में छिपा ,सकल जगत आधार। मानव इसको बाॅंच ले,यही जगत का सार।। अति छोटा सा शब्द है,पर है सिंधु समान- प्रेम बिना सब शून्य है ,द्वेष कटे इस धार।। वीणा खंडेलवाल तुमसर महाराष्ट्र ©veena khandelwal #MeriMatiMeraDesh