Nojoto: Largest Storytelling Platform

या तो ले जाओ सारी यादें अपनी नहीं तो मेरा गुजरा व

या तो ले जाओ सारी यादें अपनी 
नहीं तो मेरा गुजरा वक्त लौटा दो।
              तेरे प्यार में छूटे टूटे रिश्ते कई
              मुझे वो मेरा हर शक्स लौटा दो।
उदास है आईना,रूठी परछाई
मुझे वो मेरा अक्स लौटा दो।
             आँसुओं में जो पीये थे लफ्ज़ मैंने 
             मुझे वो मेरे सारे हर्फ लौटा दो।
डूबी हैं धड़कनें तेरे हर फरेब पर
मुझे वो मेरी हर नब्ज लौटा दो।
पारुल शर्मा या तो ले जाओ सारी यादें अपनी 
नहीं तो मेरा गुजरा वक्त लौटा दो।
तेरे प्यार में छूटे टूटे रिश्ते कई
मुझे वो मेरा हर शक्स लौटा दो।
उदास है आईना,रूठी #परछाई
मुझे वो मेरा अक्स लौटा दो।
आँसुओं में जो पीये थे लफ्ज़ मैंने 
मुझे वो मेरे सारे हर्फ लौटा दो।
या तो ले जाओ सारी यादें अपनी 
नहीं तो मेरा गुजरा वक्त लौटा दो।
              तेरे प्यार में छूटे टूटे रिश्ते कई
              मुझे वो मेरा हर शक्स लौटा दो।
उदास है आईना,रूठी परछाई
मुझे वो मेरा अक्स लौटा दो।
             आँसुओं में जो पीये थे लफ्ज़ मैंने 
             मुझे वो मेरे सारे हर्फ लौटा दो।
डूबी हैं धड़कनें तेरे हर फरेब पर
मुझे वो मेरी हर नब्ज लौटा दो।
पारुल शर्मा या तो ले जाओ सारी यादें अपनी 
नहीं तो मेरा गुजरा वक्त लौटा दो।
तेरे प्यार में छूटे टूटे रिश्ते कई
मुझे वो मेरा हर शक्स लौटा दो।
उदास है आईना,रूठी #परछाई
मुझे वो मेरा अक्स लौटा दो।
आँसुओं में जो पीये थे लफ्ज़ मैंने 
मुझे वो मेरे सारे हर्फ लौटा दो।
parulsharma3727

Parul Sharma

New Creator
streak icon38