Nojoto: Largest Storytelling Platform

।। तस्वीरें बोलती है ।। " पुरानी तस्वीरों से बीत

।। तस्वीरें बोलती है ।।

 " पुरानी तस्वीरों से बीते समय में मन चला जाता है 
देख दिल में हलचल चेहरे पर मुस्कान आता है 
उम्र के पड़ाव को दर्शाता है
क्या थे ? क्या  हैं ? साफ-साफ बतलाता है 
पुरानी यादों से जुड़ा बड़ा गहरा नाता है ,

ये वो आईना है जो मासूमियत से लेकर झुर्रियां दिखाता है
खूबसूरती से लेकर बुढ़ापे का अनुभव बताता है
जिंदादिली  थी आज भी वहीं रहो यही सिखाता है
पुरानी तस्वीरों से बीते समय में मन चला जाता है ,

मां-बाप का आंगन छूटा साजन का आंगन सजाता है
बचपन की अठखेलियां जवानी में सीखे अनुभव दर्शाता 
जैसे-जैसे देखते जाओ आंखों से नीरा जाता है
यादें ताजा हो जाती 
मन फिर से वही जीवन जीने को ललचाता है
पुरानी तस्वीरों से बीते समय में मन चला जाता है 
देख दिल में हलचल चेहरे पर मुस्कान आता है ।।

©kanchan Yadav
  #तस्वीरें