Nojoto: Largest Storytelling Platform

वाह!क्या रहा तेरा अवतार, तूने किया कितनों का बेड़

वाह!क्या रहा तेरा अवतार, 
तूने किया कितनों का बेड़ा पार,,
चरणों में तेरे नतमस्तक हे माँ, 
विनती करो मेरी स्वीकार। ।
अदा नहीं कर पाऊँगा तेरा उपकार, 
समक्ष तेरे खोटे हैं हीरे के हार,,
लालसा मेरे हृदय की यही माँ, 
लाल बनूँ मैं तेरा हर बार। ।
चित्त में बसी तेरे ममता की धार, 
झेला तुमने न जाने कितना कुंठित भार,,
पावन रहा तेरे जीवन का सार, 
बिन तेरे दुःखित है अपना परिवार। ।।
written by संतोष वर्मा azamgarh वाले 
खुद की जुबानी। ।

©Santosh Verma
  #he!माँ

#he!माँ #कविता

189 Views