White दिल में जो दर्द हो तो दवा लीजिये दिल ही जब दर्द बन जाये तो दुआ कीजिये ख्वाब जब तक आँखों में राहत दे तो उन को सजा लीजिये ख्वाब जब जीना मुश्किल करने लगे तो इन ख्वाबों को जला दीजिये प्यार जब तक दे आपको इज्जत ,राहत, वफ़ा और सुकून तो प्यार का रिश्ता दिल से निभा लीजिये प्यार जब छीन ले राहत सुकून और होने लगे बेवफा तो ऐसे प्यार को दिल से मिटा दीजिए जब अपनों की जरूरत हो और साथ दे कोई ऐसे अपनों पर जान लूटा दीजिये जरूरत में अपने अगर हाथ छुड़ाकर आगे निकल जाए ऐसे अपनों को दिल में जिंदा दफना दीजिए....By Bina singh ©bina singh #sad_dp कविता प्रेम कविता कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी