प्यार कोई करने वाली चीज़ नही है, प्यार तो वो रूह का एहसास है, जो हर किसी के लिए नहीं आती है, और जिसके लिए एक बार भी आ जाए तो ज़िन्दगी भर के लिए जाती ही नहीं, हर-पल वो शख़्स एक एहसास बनकर हमेशा आपके साथ रहता है, चाहे वो शख़्स आपसे कितना भी दूर क्यों न हो, वो रूह का एहसास आपके हर लम्हों में आपसे जुड़ा रहता है....♥️♥️ : #mylovediary #प्यार_का_एहसास #mylovethoughts #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqdiary #mythought