वो, पहला दिन, कालेज का भी, क्या कमाल था,, दिखते ही, चेहरा तेरा, हुआ जब मुझे, प्यार था,, हां, याद है, मुझे, आज भी, वो शुरू के कुछ दिन,, कातिल मुस्कान देख, हुआ दिल में जब बवाल था,, फिक्र जब हुई, पहली बार, मुझे भी किसी की,, वो दिन, भी, क्या कमाल था, क्या बताऊं दोस्तों,, उस दिन देखा इक नया रोग, जिसका इश्क़-नाम था,, वो, पहला दिन, कालेज का, याद आता है आज भी,, चैन-ए-हार्दिक हुआ जब, तेरे ही इश्क़ का गुलाम था,, वो, पहला दिन, कालेज, का भी, क्या, कमाल था,, पहली नजर देख, 'हार्दिक' को हुआ, जब प्यार था,, #pyaar #college #pehladin #kuchdin