Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर कभी कोई परिवर्तन लाना है तो पहले खुद में लाओ

अगर कभी कोई परिवर्तन लाना है तो पहले खुद में लाओ 
उसके बाद कहीं जाके दुनिया में बदलाव ला सकते हो।
अगर ऐसा नहीं किया तो जिंदगी नर्क बन जाएगी।


जैसे —
 महाभारत में कर्ण ने सारी उमर समाज की वर्णव्यवस्था, जातपात की सोच में बदलाव लाने के लिए संघर्ष किया।

परन्तु वो अपनी उस सोच को नहीं बदल पाया की मैंने गलत व्यक्ति का साथ देने का जो वचन लिया है मैं उसको नहीं तोडूंगा।

शायद कर्ण अपने उस वचन को तोड़ देता तो जिंदगीभर धर्म का साथ देने का सुकून तो होता उसके पास....।

©Prashant kumar #soch #Mahabharat #karna #karma #Badlaav #nojotohindi
अगर कभी कोई परिवर्तन लाना है तो पहले खुद में लाओ 
उसके बाद कहीं जाके दुनिया में बदलाव ला सकते हो।
अगर ऐसा नहीं किया तो जिंदगी नर्क बन जाएगी।


जैसे —
 महाभारत में कर्ण ने सारी उमर समाज की वर्णव्यवस्था, जातपात की सोच में बदलाव लाने के लिए संघर्ष किया।

परन्तु वो अपनी उस सोच को नहीं बदल पाया की मैंने गलत व्यक्ति का साथ देने का जो वचन लिया है मैं उसको नहीं तोडूंगा।

शायद कर्ण अपने उस वचन को तोड़ देता तो जिंदगीभर धर्म का साथ देने का सुकून तो होता उसके पास....।

©Prashant kumar #soch #Mahabharat #karna #karma #Badlaav #nojotohindi