क्या खूब कहा उसने की बर्बाद रहूँ या संभाल जाऊं,,, इंतज़ार करूँ तेरा,,,,के तेरी तरह बदल जाऊं।।। जो भी कहा अच्छा कहा,,, तुझे संभालना है सम्भल जा,,बदलना है बदल जा,,, मगर,इतना बता दे ,,, की में क्या करूँ,,, जिंदा रहूँ तेरी मोहब्बत में या मर जाऊँ।।। ओर बताती जा वो रास्ता जहाँ ना मिले कोई तुझ सा,,, कहीं में फिर से जिंदा न हो जाऊँ।।। #नो one...