Nojoto: Largest Storytelling Platform
firozkhanshekh6305
  • 95Stories
  • 132Followers
  • 617Love
    0Views

Firoz Khan Shekh

like to write....#pain

  • Popular
  • Latest
  • Video
e12a71fc7d54336c4e555940f989bfbf

Firoz Khan Shekh

White ये मोहब्बत का खेल है मेरी जान इतना आसान थोड़े है,,,
कोई नशा करके कपड़े उतरता है कोई कपड़े उतारकर नशा करता है,,,,नशा शराब का हो तो ठीक है,,,
नशा मोहब्बत है और छु ले कोई तेरे होठों को ,,,
मर्जी तो तेरी भी रही होगी इतना आसान थोड़े है,,,,
और तू कहता है की हम धोखेबाज है जरा देख अपने चारो तरफ ,,,,
जिनके बीच तू खड़ा है ,,,अरे छोड़ तेरे लिए इतना आसान थोड़े है,,,,

©Firoz Khan Shekh #good_night
e12a71fc7d54336c4e555940f989bfbf

Firoz Khan Shekh

White मेरे खामोश होने की वजह कोई गम नही,,,
मैने अपनो को खोते देखा है,,,
मुमकिन नहीं था मेरा उससे यूं ही बिछड़ जाना,,,
 मैने उसे गैर के बिस्तर में सोते देखा है,,,,
नाम बदनाम हुआ है मेरा भी बहुत,,,
यकीन मान मैने उसके बाद भी,,,
 उसे किसी और का होते देखा है,,,
नजरे झुक गई मेरी देखकर ,,,
खड़े रहे वो जिन गैरो के साथ सामने घमंड से मेरे,,,,
वो बहुत बुरे है कहकर बाहों में लिपटकर रोते देखा है,,,

©Firoz Khan Shekh #good_night
e12a71fc7d54336c4e555940f989bfbf

Firoz Khan Shekh

बात चल रही थी कत्ल की हमारी,,,
हम महफ़िल में पहुंचे तो कहा गया की उम्र बहुत लंबी है तुम्हारी,,,
नफरत करते है कुछ लोग  है पीछे हमारे,,,
न क्यू तारीफ करते है सामने हमारी,,,

©Firoz Khan Shekh #sachaai
e12a71fc7d54336c4e555940f989bfbf

Firoz Khan Shekh

White लोग कहते है जिओ ओर जीने दो,
फिर भी लोग ना जाने क्यों फांसी पर झूल जाते है,,,,
न जाने क्यों लोग पहली पंक्ति  भूल जाते है।।।
शायद कहना आसान होता है,,,
वरना ऐसी दुनिया के लिए कोन जान देता है।।।

©Firoz Khan Shekh #Sad_Status
e12a71fc7d54336c4e555940f989bfbf

Firoz Khan Shekh

White बहुत देर कर दी ऐ खुदा मैंने लौट कर आने में,,,,
शायद फंस कर रह गया था तेरे ज़माने में,,,

फिर भी यकीन है कि तू ही बस कुछ करने वाला है,,,,
क्योंकि लोगो ने कहा है कि तू बहुत बड़ा और निहायत ही रहम दिल वाला है,,,,

©Firoz Khan Shekh #rahatindori #jummaMubarak 
#Bhakti

rahatindori jummaMubarak Bhakti

e12a71fc7d54336c4e555940f989bfbf

Firoz Khan Shekh

बात समझने समझाने की थी तब तक मैं  बोलता रहा ,,,,
बात बहस पर आई तो ,,,
मैंने नजरें झुक लेना ही मुनासिब समझा।।।

©Firoz Khan Shekh #Gulaab
e12a71fc7d54336c4e555940f989bfbf

Firoz Khan Shekh

मेरी मोहब्बत में फ़कीरी थी,वो आशिक़ी मैं नीलाम कर गयी,,,,,
होती गर वो मेरी तो रोक लेता में उसे ,,,
थी वो किसी और कि इसलिए ये काम कर गयी।।।।।

रास्ते बनाता रहा मैं उसके खातिर ऐ जानिब,,,,
वो मेरे ही रास्तों पर मुझे बदनाम कर गयी।।।।

                              फ़िरोज़ खान

©Firoz Khan Shekh #शायरी 
#BookLife
e12a71fc7d54336c4e555940f989bfbf

Firoz Khan Shekh

अक़्सर बहुत इत्तेफ़ाक़ होते है मोहब्बत से पहले,,,
ये तो कम्बख़्त मोहब्बत है ,
जो बस इत्तेफ़ाक़ से हो जाती है,,,

©Firoz Khan Shekh #rahatindori #me

#OneSeason
e12a71fc7d54336c4e555940f989bfbf

Firoz Khan Shekh

ऐ ख़ुदा ज़रा खयाल रखना उनकी तबियत ज़रा नासाज़ है,,,
हुई है जो गलतियां सज़ा मुझे दे,,
उस मासूम से क्यों नाराज़ है,,,,



🙌🙌🙌

©Firoz Khan Shekh #Prayers
e12a71fc7d54336c4e555940f989bfbf

Firoz Khan Shekh

ऐ खुदा बेशक़ मुझे मौत दे ,तेरा एहसान होगा।।
मगर वो यादें कभी न देना जिनमें बसे इंसान लौट कर ना सके,,,

           For special someone...

©Firoz Khan Shekh #lost
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile