Nojoto: Largest Storytelling Platform

✍️आज की डायरी✍️ ✍️कई किरदारों में ल

✍️आज की डायरी✍️

              ✍️कई किरदारों में लिखा करता हूँ✍️

दिल की बातों को मैं अक्सर किताबों में लिखा करता हूँ ।
जो लफ्ज़ों में उलझे हों उन्हें अल्फाजों में लिखा करता हूं ।।

हालात कैसे भी हों उन्हें अपनों के बीच जाहिर नहीं करता ।
जो भी आते हैं खयालात उन्हें जज़्बातों में लिखा करता हूँ ।।

अनसुलझे अफसानों को जब सुलझाने में कठिनाई आए ।
तनहाई में जब रहता हूँ तो उन्हें सवालों में लिखा करता हूँ ।। 

ज़िन्दगी के इस सफ़र में कई रोल निभाने पड़ते हैं "नीरज" ।
ख़ुद पर गुज़रे फ़लसफ़े को कई किरदारों में लिखा करता हूँ ।।

ज़िंदगी के जद्दोजहद में बिगड़ी क़िस्मत को बनाने के लिए ।
मिट गई लकीरों को फ़िर से इन हाथों में लिखा करता हूं ।।

               ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र #meridiary
✍️आज की डायरी✍️

              ✍️कई किरदारों में लिखा करता हूँ✍️

दिल की बातों को मैं अक्सर किताबों में लिखा करता हूँ ।
जो लफ्ज़ों में उलझे हों उन्हें अल्फाजों में लिखा करता हूं ।।

हालात कैसे भी हों उन्हें अपनों के बीच जाहिर नहीं करता ।
जो भी आते हैं खयालात उन्हें जज़्बातों में लिखा करता हूँ ।।

अनसुलझे अफसानों को जब सुलझाने में कठिनाई आए ।
तनहाई में जब रहता हूँ तो उन्हें सवालों में लिखा करता हूँ ।। 

ज़िन्दगी के इस सफ़र में कई रोल निभाने पड़ते हैं "नीरज" ।
ख़ुद पर गुज़रे फ़लसफ़े को कई किरदारों में लिखा करता हूँ ।।

ज़िंदगी के जद्दोजहद में बिगड़ी क़िस्मत को बनाने के लिए ।
मिट गई लकीरों को फ़िर से इन हाथों में लिखा करता हूं ।।

               ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र #meridiary