Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो सुबह अब नहीं मिलती वो शाम अब नहीं मिलती एक शख

वो सुबह अब नहीं मिलती 
वो शाम अब नहीं मिलती 
एक शख्स गया है गाँव से 
उसकी चिट्ठी नहीं मिलती 

कुछ तूफ़ान बसा है मन में 
किनारे की रेतीली मिट्टी नहीं मिलती 
और दिन तो कट रहें हैं उम्मीद में 
पर सुकून की झपकी नहीं मिलती

वो शख्स गया है जब से
उसकी चिट्ठी नहीं मिलती

©rj_vishwa
  एक शख्स
#shaksh #chitthi #Missing
rjvishwa7751

rj_vishwa

New Creator

एक शख्स #shaksh #chitthi #Missing

632 Views