तारों से भर दो मिरा दामन तुम आसमाँ को तो हिलाओ बाबा चंपी मेरी वो पुरानी कर दो बाल फिर आज बनाओ बाबा रात को अब भी बहुत डरती हूँ मुझको तुम छोड़ न जाओ बाबा आँखे मीचे यूं ही लेटी कब से चूम के माथा जगाओ बाबा लाड़ बेटी से करो मत इतना कहते क्यों लोग बताओ बाबा आज तो मानो मेरा तुम कहना साथ आफिस तो ले जाओ बाबा बह्र 2122/ 1122 / 22 कोशिश की बेटी की ख़्वाइशों को बह्र में पिरो कर लिखने की गलती/ गलतियों से अवगत ज़रूर करवाएं। #yqdidi #daughter #yqbaba #vishalvaid #bestyqhindiquotes #विशालवैद #बेटी #बेटीयाँ