White श्याम सुंदर ना देरी लगाओ कब से ठाड़े हैं द

White श्याम सुंदर ना देरी लगाओ
   कब से ठाड़े हैं दर्शन कराओ
अर्जी सुनो.. अब ना बनो...2

हमनें सुना जब आये सुदामा
नंगे पग तुम दौड़े थे कान्हा
जरा हमको भी करके दिखाओ..!
श्यामसुंदर ना देरी लगाओ..!

बिदुरानी घर तुम पहुना से
खा गये छिलके तुम केला के 
जरा हमको भी खाके दिखाओ..!
श्यामसुंदर ना देरी लगाओ..!

जब प्रहलाद ने तुमको पुकारा
तब प्रगटे नरसिंह अवतारा
जरा हमको भी करतब दिखाओ..!
श्यामसुंदर ना देरी लगाओ..!

कहते हैं तुम भक्तों के चाकर
बंध गये द्वारे बलि के जाकर
कभी अंगना हमारे भी आओ..!
श्यामसुंदर ना देरी लगाओ..!

©अज्ञात #कान्हा
White श्याम सुंदर ना देरी लगाओ
   कब से ठाड़े हैं दर्शन कराओ
अर्जी सुनो.. अब ना बनो...2

हमनें सुना जब आये सुदामा
नंगे पग तुम दौड़े थे कान्हा
जरा हमको भी करके दिखाओ..!
श्यामसुंदर ना देरी लगाओ..!

बिदुरानी घर तुम पहुना से
खा गये छिलके तुम केला के 
जरा हमको भी खाके दिखाओ..!
श्यामसुंदर ना देरी लगाओ..!

जब प्रहलाद ने तुमको पुकारा
तब प्रगटे नरसिंह अवतारा
जरा हमको भी करतब दिखाओ..!
श्यामसुंदर ना देरी लगाओ..!

कहते हैं तुम भक्तों के चाकर
बंध गये द्वारे बलि के जाकर
कभी अंगना हमारे भी आओ..!
श्यामसुंदर ना देरी लगाओ..!

©अज्ञात #कान्हा