Nojoto: Largest Storytelling Platform

सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव

सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐🙏🙏🙏   
'वाहेगुरु जी का खालसा 
 वाहेगुरु जी की फतेह'
     
  🙏बाबा नानक जी🙏

मानव धर्म की थे जो शान 
बाबा नानक थे वह महान
जो थे सर्व संत सुजान
जन- जन का किया कल्याण।

अलौकिक छवि सा स्वरूप
चेहरे का तेजोमय था नूर
शालीनता की मूरत वह
गंभीर प्रवृत्ति दिखे भरपूर
बाल्यावस्था में जिसकी
बातों में छिपा था रहस्य गूढ़।

मानवता का पाठ पढ़ाया
जप, कीरत कर, वंड-चखना सिखाया
मूर्ति- पूजा ,रूढ़िवाद जैसी
कुरीतियों के संग लड़ना सिखाया

कर्म को श्रेष्ठ बताने वाले
जात-पात का भेद मिटाने वाले
लंगर प्रथा चलाने वाले
दिव्य गुणों से युक्त छवि ने
जन-जन को शुभ संदेश दिया
परमात्मा एक अनंत सत्य है
सब को यह अमिट ज्ञान दिया।

दिव्य स्वरूप परम अनुरागी
परमात्मा की सकल मूर्त वह
धन्य-धन्य गुरु आप पधारे
दूर किया फैले तम घनेरे को

एक ओंकार ही सिमरे सदा
कहां एक ओंकार ही बोलने को
अनुसरणीय बाबा नानक हमारे
संत प्यारे सदा ही वह🙏

स्वरचित  एवं मौलिक
ज्योति महाजन
गाज़ियाबाद

©Jyoti Mahajan गुरु नानक जयंती पर विशेष

#sunrays
सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐🙏🙏🙏   
'वाहेगुरु जी का खालसा 
 वाहेगुरु जी की फतेह'
     
  🙏बाबा नानक जी🙏

मानव धर्म की थे जो शान 
बाबा नानक थे वह महान
जो थे सर्व संत सुजान
जन- जन का किया कल्याण।

अलौकिक छवि सा स्वरूप
चेहरे का तेजोमय था नूर
शालीनता की मूरत वह
गंभीर प्रवृत्ति दिखे भरपूर
बाल्यावस्था में जिसकी
बातों में छिपा था रहस्य गूढ़।

मानवता का पाठ पढ़ाया
जप, कीरत कर, वंड-चखना सिखाया
मूर्ति- पूजा ,रूढ़िवाद जैसी
कुरीतियों के संग लड़ना सिखाया

कर्म को श्रेष्ठ बताने वाले
जात-पात का भेद मिटाने वाले
लंगर प्रथा चलाने वाले
दिव्य गुणों से युक्त छवि ने
जन-जन को शुभ संदेश दिया
परमात्मा एक अनंत सत्य है
सब को यह अमिट ज्ञान दिया।

दिव्य स्वरूप परम अनुरागी
परमात्मा की सकल मूर्त वह
धन्य-धन्य गुरु आप पधारे
दूर किया फैले तम घनेरे को

एक ओंकार ही सिमरे सदा
कहां एक ओंकार ही बोलने को
अनुसरणीय बाबा नानक हमारे
संत प्यारे सदा ही वह🙏

स्वरचित  एवं मौलिक
ज्योति महाजन
गाज़ियाबाद

©Jyoti Mahajan गुरु नानक जयंती पर विशेष

#sunrays