Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू मेरे दर्द की दवा न बन, मैंने खुद अपने जख्मों को

तू मेरे दर्द की दवा न बन,
मैंने खुद अपने जख्मों को सिया है, 
जहां मौत को चूम लेना था 
वहां बिना हिचकिचाए जिंदगी को चुना है,
 बेवजह मेरी फिक्र न कर, 
मेरे लिए मेरा रब सबसे बड़ा है,
उससे पहले या उसके अलावा
 मैं किसी और को चाहूं इसकी मुझे आरजू ही नही, 
मेरे रब का मुझे थाम लेने के बाद 
अब मुझे किसी और की चाहत ही नही।

©Puja 
  #Rab 
#dard
#dardordawa 
#rabkasaath