मुझे पूरा विश्वास है, एक दिन लोग वापस किताबों 📚 कि तरफ लौटेंगे, किताब की तरफ लौटेंगे तो शायद हमें फिर से ढूंढेंगे, तब तुम मत ढूंढ़ना मुझे फेसबुक, इंस्टा और व्हाट्सएप की इस 🖥📱वर्चुअल दुनिया में, मैं मिलूँगा तुम्हें किसी सूखे 🌹 गुलाब की तरह उन्हीं किताबों में, और हमेशा की तरह महक उठूँगा वैसे ही तुम्हारी यादों में।। #NojotoQuote #किताबें_और_वो...!!!