Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख्वाहिशों की भी जुबां होती तो फिर क्या बात थी यूँ

ख्वाहिशों की भी जुबां होती तो फिर क्या बात थी
यूँ जज़्बातों के दरमियां भी तुम होते तो क्या बात थी
बेवज़ह ही तकल्लुफ़ उनको इस बात की रही
आख़री सांसो में भी बाहें उनकी होती तो फिर क्या बात थी
।।विधान।।

©Vidhan Bhagvat
  #TereHaathMein #जावेदअख़्तर #इश्क़ #बेपनाह #नोजोटो