Nojoto: Largest Storytelling Platform

'भारत ' गिद्दों ने घेर लिया है, इस भूमि को चारों ओ

'भारत '
गिद्दों ने घेर लिया है, इस भूमि को चारों ओर से ऐसे 
महाभारत के युद्ध में , अभिमन्यु को घेरा हो जैसे 
पड़ोसी ही दे रहे हैं,  लगातार ऐसे ज़ख्म 
हमारे भी सहने की शक्ति,  हो रही है कम  
सुन लो , तुम भी , प्रहार करने से डरते नहीं हम 
चिन्ता बस इतनी है, कि कहीं अपनी पर आ गये              तो तुम्हारी नस्लें न हो जाए खत्म 
भारत सोने की चिड़िया था , इसे लूटा है मक्कारों ने 
हमें रूलाया है , बहुत तड़पाया है , इन गद्दारों ने
वक्त आ गया है , साथ चलने का , सारे भेद मिटाकर 
अपनी मातृभुमि के लिए , जिसको करते हैं नमन            हम सब शीश झुकाकर 
                                                मानसी 
                                              गर्व़ से भारतीय #india #bharat #bharatmatakijai #BharatMata #ilovemyindia #dilsedeshi #jaihind #jai_hind #VandeMatram 

#IndiaLoveNojoto
'भारत '
गिद्दों ने घेर लिया है, इस भूमि को चारों ओर से ऐसे 
महाभारत के युद्ध में , अभिमन्यु को घेरा हो जैसे 
पड़ोसी ही दे रहे हैं,  लगातार ऐसे ज़ख्म 
हमारे भी सहने की शक्ति,  हो रही है कम  
सुन लो , तुम भी , प्रहार करने से डरते नहीं हम 
चिन्ता बस इतनी है, कि कहीं अपनी पर आ गये              तो तुम्हारी नस्लें न हो जाए खत्म 
भारत सोने की चिड़िया था , इसे लूटा है मक्कारों ने 
हमें रूलाया है , बहुत तड़पाया है , इन गद्दारों ने
वक्त आ गया है , साथ चलने का , सारे भेद मिटाकर 
अपनी मातृभुमि के लिए , जिसको करते हैं नमन            हम सब शीश झुकाकर 
                                                मानसी 
                                              गर्व़ से भारतीय #india #bharat #bharatmatakijai #BharatMata #ilovemyindia #dilsedeshi #jaihind #jai_hind #VandeMatram 

#IndiaLoveNojoto