Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best IndiaLoveNojoto Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best IndiaLoveNojoto Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutbest microwave oven brand in india with price 10, board of control for cricket in india, overseas citizen of india meaning in hindi, states and capitals of india, india the map,

  • 1233 Followers
  • 1496 Stories

Ravi Gupta

राहत ने जिस दुर्भावना के साथ ये "सभी का खून है शामिल है" लिखा था 
उसका और खूबसूरत जवाब "बेचैन मधुपुरी" जी ने दिया है।

"बेचैन मधुपुरी"ने बहुत ही बेहतरीन जवाब दिया है,
आप भी उनके कायल हो जाएँगे।

“ख़फ़ा होते हैं तो हो जाने दो,घर के मेहमान थोड़ी हैं,
सारे जहाँ भर से लताड़े जा चुके हैं,इनका मान थोड़ी है.

ये कान्हा राम की धरती है,सजदा करना ही होगा,
मेरा वतन ये मेरी माँ है, लूट का सामान थोड़ी है.

मैं जानता हूँ, घर में बन चुके हैं सैकड़ों भेदी,
जो सिक्कों में बिक जाए, वो मेरा ईमान थोड़ी है.

मेरे पुरखों ने सींचा है, इस वतन को अपने लहू के कतरों से,
बहुत बांटा मगर अब बस, ख़ैरात थोड़ी है.

जो रहजन थे, उन्हें हाकिम बना कर उम्र भर पूजा।
मगर अब हम भी' सच्चाई से अनजान थोड़े हैं ?

बहुत लूटा फिरंगीयो ने, कभी बाबर के पूतों ने,
ये मेरा मेरा घर है, मुफ्त की सराय थोड़ी है.

कुछ तो अपने भी शामिल है,वतन तोड़ने में।*
अब ये कन्हैया और रविश' देश भक्त मुसलमान थोड़ी है.

नहीं शामिल है' तुम्हारा खून इस मिट्टी में।
ये तुम्हारे बाप का' हिंदुस्तान थोड़ी है.

यकीनन किरायेदार ही ' मालूम पड़ते हैं ये,इस मुल्क में।
यूं बेमुरव्वत अपना ही मकान, कोई जलाता थोड़े है ?

सभी का खून शामिल था यहाँ की मिट्टी में, हम अनजान थोड़े हैं?

किंतु जिनके अब्बा ले चुके पाकिस्तान, अब उनका हिंदुस्तान थोड़े है?🙏
कवि को इन राहत इंदौरी जैसे मक्कारों की असलियत उजागर करने वाली कविता लिखने के लिए कोटिशः साधुवाद
🙏🙏🚩
जय जय भारत माता
🌼🙌🚩

©Ravi Gupta #IndiaLoveNojoto

Ashok Mangal

लोकतंत्र की धज्जियां, उड़ रही हर ओर !
चारों खंबे मिले जुले, लूट रहे चारों चोर !!

कलम को चारों ओर, दिख रहा अंधकार !
लुट रही जनता सारी, जनहित तार तार !!

जीना मुश्किल हो रहा, बजट बैठ ही न रहा !
रोज़गार लापता, पांच किलो बस मिल रहा !!

कमाना तो चाहत सारे, पढ़े लिखे फ़िरत मारे मारे !
अपराधियों के आज-कल, चहुँ ओर है वारे न्यारे !!

ईमान की कदर नहीं, भ्रष्टाचार का बोलबाला !
काम कोई भी हो तो, नोट और परोसो बाला !!

मिट चुका है जड़ मूल से, नैतिकता का नाम निशां !
रोज़ परोस रहे हैं जुआ, हर गली में उपलब्ध नशा !!

शादी की सोच घट रही, घट रही संतान की लालसा !
बुजुर्गों का सम्मान नहीं, घटा वृद्धाश्रम का फ़ासला !!

बुद्धिजीवियों की बुद्धि भी, डरी सहमी दुबकी है !
जिनमें भी हिम्मत थी उनकी जान तक जा चुकी है !!

जुल्मों सितम की पराकाष्ठा जब जब हुई ज़माने में !
उम्मीद की किरणें ओझल हुई जब कभी ज़माने से !!



युवाओं ने नए हौंसले से मुकाबले का बीड़ा उठाया है !
युवाओं का जोश और होश ही माहौल बदल पाया है !!

- आवेश हिंदुस्तानी 23.10.2024

©Ashok Mangal #IndiaLoveNojoto 
#AaveshVaani
#JanMannKiBaat 
#Politics

ASHISH KUMAR YADAV

संगीत कुमार

मातृभूमि है भारत अपना
दुनिया में है सबसे न्यारा
ऋषि संतो की धरती भारत
मंदिर घाटो की स्थली भारत
ज्ञान विज्ञान की पहचान भारत
सभ्यता की जननी है भारत
वीर सपूतो की धरती भारत
धरती का स्वर्ग है भारत
विविधता में एकता की स्थली भारत
योग आयुर्वेद की भूमि भारत
दूनिया को पाठ पढाती भारत 
विश्व पटल का सौन्दर्य भारत
पर्वत पठारो से भरा परा
नदि नहर से हरा भरा
खेत खलिहान से सजाधजा
सुगंध से संसार को महका रहा
मानचित्र पर खूब दिख रहा
मातृभूमि है भारत अपना
दूनियां में है सबसे न्यारा

©संगीत कुमार #IndiaLoveNojoto

संगीत कुमार

देश हमारा भारत प्यारा 
दुनियाँ में है सबसे न्यारा 
जिसके सिर पर मुकुट हिमालय 
 जिसका पैर पखारे सागर
विविधता में है एकता जहाँ 
पर सब मिल रहते साथ-साथ 
भाषा अनेक प्रांत अनेक
पर भारत देश है एक हमारा 
हिन्दू, बौद्ध, जैन और सिख 
 है इन धर्मों की उदय स्थली
जहाँ अनेक गुरूओं का अवतार हुआ 
दुनियाँ को सद् विचार का पाठ दिया
राष्ट्र ध्वज है तिरंगा प्यारा 
जो आसमान में लहरा रहा  
राष्ट्रगान है जन गण मन
राष्ट्रीय पक्षी है मोर प्यारा 
और राष्ट्रीय पुष्प खिलता कमल
पहला गणतंत्र दुनियाँ का भारत 
जहाँ प्रथम विश्वविद्यालय हुआ 
दुनियाँ को ज्ञान का पाठ पढाया 
दुनियां में है  सबसे महान
जहाँ जात- पात की बात न होती 
ऊँच नीच का भेद न करते 
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई 
आपस में हैं सबभाई-भाई
सब हैं भारत वासी हम 
देश हमरा भारत प्यारा
दुनियाँ में है सबसे न्यारा 

जय हिंद जय भारत

©संगीत कुमार #IndiaLoveNojoto

Sonu zed

VADRA KRISHNA

VADRA KRISHNA

VADRA KRISHNA

#IndiaLoveNojoto గౌతమ బుద్ధుడు

read more

VADRA KRISHNA

#IndiaLoveNojoto *దేశ దేశాల సామెతలు

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile