Nojoto: Largest Storytelling Platform

भाँप ले जो आसमां से दुश्मनों के इशारे, जाँच ले जो

भाँप ले जो आसमां से दुश्मनों के इशारे,
जाँच ले जो हवाओं में जहरीले नजारे,
भारत भारती की करते है जो हरदम रक्षा,
ऐसे वायु वीरों के लगाओं जय जयकारे।

भारत भूखंड पर बुरी नजर जिन्हें ना गवारे,
शत्रु आँख दिखाये तो गरजाना से ललकारे, 
महाराणा जैसे रहते है जो हरदम तत्पर... 
ऐसे वायु वीरों के लगाओं जय जयकारे।

हवाओं बादलों में, जो वीर जीवन गुजारे, 
आँधियों अंधेरों से, जो वीर कभी ना हारे,
शिवाजी संभाजी जैसे रहे जो हरदम निडर.. 
ऐसे वायु वीरों के लगाओं जय जयकारे।

©Anand Dadhich #वायु_सेना_पर_कविता #kaviananddadhich #poetananddadhich #indianpoets #AirForceDay 

#airforce
भाँप ले जो आसमां से दुश्मनों के इशारे,
जाँच ले जो हवाओं में जहरीले नजारे,
भारत भारती की करते है जो हरदम रक्षा,
ऐसे वायु वीरों के लगाओं जय जयकारे।

भारत भूखंड पर बुरी नजर जिन्हें ना गवारे,
शत्रु आँख दिखाये तो गरजाना से ललकारे, 
महाराणा जैसे रहते है जो हरदम तत्पर... 
ऐसे वायु वीरों के लगाओं जय जयकारे।

हवाओं बादलों में, जो वीर जीवन गुजारे, 
आँधियों अंधेरों से, जो वीर कभी ना हारे,
शिवाजी संभाजी जैसे रहे जो हरदम निडर.. 
ऐसे वायु वीरों के लगाओं जय जयकारे।

©Anand Dadhich #वायु_सेना_पर_कविता #kaviananddadhich #poetananddadhich #indianpoets #AirForceDay 

#airforce