Nojoto: Largest Storytelling Platform

चंद सांसे बची है मिलने आओगी क्या? कुछ पुरानी यादें

चंद सांसे बची है
मिलने आओगी क्या?
कुछ पुरानी यादें
याद दिलाओगी क्या?
मरते दम तक साथ
के वादे निभाओगी क्या?
सिराहने बैठ कुछ कड़वे
पहले की तरह सुनाओगी क्या?
कुछ ताने पुराने दिनों 
की आखरी दफा सुनाओगी क्या?
पास कई लोग होंगे
सब के सामने कह पाओगी क्या?
अगर नही तो भी इस सूरते हाल में देख पाओगी क्या?
जरा सी खरोच पर रोने वाली
धड़कने शेष गिन पाओगी क्या?
फिर भी एक मिन्नत है
आना जरूर दिल पत्थर का कर लेना
अश्क को पलको से ढलकने से पहले
झूठी तसल्ली ही सही हमे देना जरूर
कहना अरे अभी तेरी उम्र ही क्या है
तुझे तो अभी कई काम करने है लोगों के
तेरे चाहने वाले है न उन्हें पैगाम लिखने है
और फिर मेरे होते हुए तू कहा जा पायेगा
आ गया हूं  मैं मुझे देख यम भी ठिठक जाएगा
उसे पता है तेरी जान कहा अटकी पड़ी है
और गलती से तू छोड़ भी गया तो क्या
वहाँ भी रह पाएगा या मुझे बुलायेगा 
या फिर मैं ही चला आऊंगा
या फिर मैं ही चला जाऊंगा

©ranjit Kumar rathour
  मिलने आओगे क्या?

मिलने आओगे क्या? #लव

36 Views