Nojoto: Largest Storytelling Platform

हैवानियत लोगों कि हैवानियत अब हद पार कर गई है। क्

हैवानियत

लोगों कि हैवानियत अब हद पार कर गई है।
क्रूरता कि लहर अब सब पार कर गई है।

इंसानों कि बस्ती में अब इंसानियत नही है।
तेरे करुणा कि नगरी में वो उम्मीद हार गई है।

ज़ख्म जो भी दिया वो असहनीय था,
तेरे चौखट पे आके वो जीवन हार गई है।

अब ख़ुद को तुम इंसां मत समझना,
वो मरते-मरते तुझे धिक्कार गई है। #life#humanity#qoutes#secrifice#kill#nojoto
हैवानियत

लोगों कि हैवानियत अब हद पार कर गई है।
क्रूरता कि लहर अब सब पार कर गई है।

इंसानों कि बस्ती में अब इंसानियत नही है।
तेरे करुणा कि नगरी में वो उम्मीद हार गई है।

ज़ख्म जो भी दिया वो असहनीय था,
तेरे चौखट पे आके वो जीवन हार गई है।

अब ख़ुद को तुम इंसां मत समझना,
वो मरते-मरते तुझे धिक्कार गई है। #life#humanity#qoutes#secrifice#kill#nojoto