Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्सर कुछ वक़्त चुरा लिया करता हूँ,मैं अपनी दिन के

अक्सर कुछ वक़्त चुरा लिया करता हूँ,मैं
अपनी दिन के कुछ वक़्त में से,
चुराये हुए वक़्त में से,
अक्सर लोगो याद, कर लिया करता हूँ, मैं
कुछ पल अपनी ज़िन्दगी की अक्सर दूसरों मे लूटा दिया करता हूँ,मैं
चाहे जाना हो या अनजाना,
अक्सर मदद को आतुर हो जाया करता हूँ मैं,
भले ही उनके लिए वो महत्वपूर्ण हो या ना हो,
पर मेरे लिए महत्वपूर्ण हो जाता है वो,
क्यों की उदासी किसी की अच्छी नही लगती,
अक्सर उनके चेहेरे पे एक छोटी सी मुस्कान छोड़ जाया करता हूँ मैं,
शायद इसलिए भी मद्दत कर जाया करता हूँ,
भूले , भटके लोगो को सही राह दिखा जाता हूँ मैं,
इसलिए भी , कुछ वक़्त अक्सर चुरा लिया करता हूँ मैं
अपने जीवन के कुछ समय मे से,
अक्सर भूल जाते हैं, या भूल ने की नाटक करते हैं लोग,
कुछ पल अपनी ज़िन्दगी की अक्सर उन पे भी लूटा दिया करता हूँ मैं,
शायद इस लिये भी कुछ वक़्त,
अक्सर चुरा लिया करता हूँ मैं, अपनी दिन की कुछ समय में से। अक्सर
अक्सर कुछ वक़्त चुरा लिया करता हूँ,मैं
अपनी दिन के कुछ वक़्त में से,
चुराये हुए वक़्त में से,
अक्सर लोगो याद, कर लिया करता हूँ, मैं
कुछ पल अपनी ज़िन्दगी की अक्सर दूसरों मे लूटा दिया करता हूँ,मैं
चाहे जाना हो या अनजाना,
अक्सर मदद को आतुर हो जाया करता हूँ मैं,
भले ही उनके लिए वो महत्वपूर्ण हो या ना हो,
पर मेरे लिए महत्वपूर्ण हो जाता है वो,
क्यों की उदासी किसी की अच्छी नही लगती,
अक्सर उनके चेहेरे पे एक छोटी सी मुस्कान छोड़ जाया करता हूँ मैं,
शायद इसलिए भी मद्दत कर जाया करता हूँ,
भूले , भटके लोगो को सही राह दिखा जाता हूँ मैं,
इसलिए भी , कुछ वक़्त अक्सर चुरा लिया करता हूँ मैं
अपने जीवन के कुछ समय मे से,
अक्सर भूल जाते हैं, या भूल ने की नाटक करते हैं लोग,
कुछ पल अपनी ज़िन्दगी की अक्सर उन पे भी लूटा दिया करता हूँ मैं,
शायद इस लिये भी कुछ वक़्त,
अक्सर चुरा लिया करता हूँ मैं, अपनी दिन की कुछ समय में से। अक्सर
anukaran2267

Anukaran

New Creator
streak icon2