Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे कुछ लोग समझ नही आते जब मन करे तब नज़रे चुराते

मुझे कुछ लोग समझ नही आते
जब मन करे तब नज़रे चुराते
जब मन करे अच्छाई जताते।
मुझे कुछ लोग समझ नही आते
जब मन करे बहुत सारे वादे कर जाते
और फिर समय ना मिलने का बहाना बनाते।
मुझे कुछ लोग समझ नही आते
जब मन करे तब मेल मिलाप बढ़ाते
और फिर बीती बात ले बैठ जाते।
कितने ठोकर खायेंगे और खिलाएंगे।
बहुत सीखना है ईश्वर तेरी बनाई नगरी में
बहुत नए नुस्खे सीखने है हमे
जो ना सीखा पाई हमारा घर आंगन
वो सीख ऊंचाईयां छूनी है।

ARCHANA CHAUDHARY 'ABHIMAN 




 #abhiman
मुझे कुछ लोग समझ नही आते
जब मन करे तब नज़रे चुराते
जब मन करे अच्छाई जताते।
मुझे कुछ लोग समझ नही आते
जब मन करे बहुत सारे वादे कर जाते
और फिर समय ना मिलने का बहाना बनाते।
मुझे कुछ लोग समझ नही आते
जब मन करे तब मेल मिलाप बढ़ाते
और फिर बीती बात ले बैठ जाते।
कितने ठोकर खायेंगे और खिलाएंगे।
बहुत सीखना है ईश्वर तेरी बनाई नगरी में
बहुत नए नुस्खे सीखने है हमे
जो ना सीखा पाई हमारा घर आंगन
वो सीख ऊंचाईयां छूनी है।

ARCHANA CHAUDHARY 'ABHIMAN 




 #abhiman