कोई अपने जीवन को यादगार बनाते हैं, कोई चुपचाप ही सफ़र में गुज़र जाते हैं। सभी के जीवन में यह क्षण ज़रूर आते हैं, जब ख़ुशियों से रोम-रोम पुलकित होते हैं। ज़िंदगी में बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं, जो ख़ुशियों की ख़ुशबू को पहचान पाते हैं। जब कभी हमें बीते दिनों की याद आती है, अनायास ही मुख पर मुस्कान छा जाती है। जब बचपन की गलतियाँ ज़ेहन में आती हैं, तब दुख की अवस्था में भी हम मुस्काते हैं। खुशियों की ख़ुशबू को हम देख नहीं पाते हैं, पर ये पास में होने का अहसास दिलाते हैं। #happiness #khushiyan #khushboo #collabwithme #7dayz7quotes #competition #lastday #YourQuoteAndMine Collaborating with ErVaishnavi dixit