Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शीर्षक - कसम, कसम, हाँ तेरी कसम ------------

White शीर्षक - कसम, कसम, हाँ तेरी कसम
----------------------------------------------------------
कसम,कसम, हाँ तेरी कसम।
करते हैं प्यार तुमको हम।।
इसमें नहीं है कोई शक।
चाहते हैं दिल से तुमको हम।।
कसम, कसम, हाँ-------------------।।

आवो करीब, खत यह पढ़ो तुम।
तस्वीर,चेहरा यह देखो तुम।।
कुछ भी फरेब इसमें नहीं है।
वफ़ा करते हैं तुमसे हम।।
कसम,कसम, हाँ------------------।।

रोशन हैं तारें, यह प्यार देखकर।
महके हैं फूल, यह मिलन देखकर।।
अब कोई डर तुमको नहीं हो।
थामे हैं दामन तेरा हम।।
कसम, कसम, हाँ-----------------।।

कुछ पल का नहीं, साथ हमारा।
उम्रभर का रहेगा, साथ हमारा।।
तुमको बेरोशन नहीं होने देंगे।
कुर्बान हैं दिल से तुझपे हम।।
कसम,कसम, हाँ--------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #गीतकार
White शीर्षक - कसम, कसम, हाँ तेरी कसम
----------------------------------------------------------
कसम,कसम, हाँ तेरी कसम।
करते हैं प्यार तुमको हम।।
इसमें नहीं है कोई शक।
चाहते हैं दिल से तुमको हम।।
कसम, कसम, हाँ-------------------।।

आवो करीब, खत यह पढ़ो तुम।
तस्वीर,चेहरा यह देखो तुम।।
कुछ भी फरेब इसमें नहीं है।
वफ़ा करते हैं तुमसे हम।।
कसम,कसम, हाँ------------------।।

रोशन हैं तारें, यह प्यार देखकर।
महके हैं फूल, यह मिलन देखकर।।
अब कोई डर तुमको नहीं हो।
थामे हैं दामन तेरा हम।।
कसम, कसम, हाँ-----------------।।

कुछ पल का नहीं, साथ हमारा।
उम्रभर का रहेगा, साथ हमारा।।
तुमको बेरोशन नहीं होने देंगे।
कुर्बान हैं दिल से तुझपे हम।।
कसम,कसम, हाँ--------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #गीतकार