Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सबका अपना रंग है प्यारे सब की इक कहानी है..

White सबका अपना रंग है प्यारे 
सब की इक कहानी है.....
मिटकर भी जो मिट ना पाये 
याद बहुत वो पुरानी है.....
कौन कहाँ अजी भूल  हैं पाये 
अपने  जीवन के किस्से को....
जो नित- नित  यारा  साथ चले
उस अपने वाले हिस्से को....
सबके  ही  तेवर यार अलग हैं 
सबका अंदाज बेगाना है.....
इस दिल का क्यों करूँ यकीं मैं 
जब फ़ना इसे हो जाना है.....

©ANOOP PANDEY
  #सबके_अपने 💚 Anshu writer PRIYANKA GUPTA(gudiya) Sweety mehta Shilpa priya Dash arpana dubey